Embrace each morning with positivity! Explore our Hindi Good Morning Suvichar Photos, where vibrant images seamlessly blend with thoughtful quotes to kickstart your day on a positive note. Immerse yourself in a collection of inspiring Suvichar tailored for mornings, promoting motivation and well-being. Share these visually appealing gems with loved ones and infuse your mornings with joy and wisdom.
जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत है,
ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते है।
गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा,
यह जिंदगी है जनाब यहां तारीफे भी होगी और कोसा भी जाएगा।
जब जेब में रूपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रूपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है!
हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे जनाब,
बड़े ये तय कर ले कि उन में बड़प्पन कितना है।
अगर भरोसा ऊपर वाले पर है तो जो लिखा तकदीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है तो वो वही लिखेगा जो आप चाहोगे।
शब्द ही खुशी शब्द ही गम,
शब्द ही परेशानी शब्द ही सुलझन।
लंबी छलांगों से कही बेहतर है,
निरंतर बढ़ते कदम जी एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।
कौन कहता है ईश्वर नजर नही आता ,
सिर्फ वही तो नजर आता है जब कोई नजर नही आता।
दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल में खुशी हो,
तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है।
लक्ष्मी की चोरी हो सकती है लेकिन सरस्वती की नही,
इसलिए अपनी औलादों को शिक्षित बनाये धनवान नहीं।
जब आप फ़िक्र में होते है तो आप जलते है,
जब आप बेफिक्र होते है तो दुनिया जलती है।
कल्पना जीवन शक्ति है मगर लोग आज कल इसे सिर्फ
अपनी राय बनाने के लिए ही उपयोग कर रहें है।
जिस व्यक्ति के पास सीमित समय है,
उसके लिए असीमित दौलत के क्या मायने है।
लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदला हुआ वक्त जिंदगी बदल देगा।
जिनके अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है।
हर किसी के पास दिन में 24 घंटे ही होते है,
अगर आप कुछ करना चाहते है तो पहले इसका सही उपयोग कीजिये।
सत्य की इक्छा होती है कि सभी उसे जान ले और
असत्य को हमेशा भय रहता है कि कोई उसे पहचान न ले।
तकलीफ की सुरंगों से गुजरती है जब जिंदगी,
तब अपने और सगे सभी हाथ छुड़ा लेते है।
बात में वजन पैदा करने के लिए आवाज का ऊंचा होना
जरूरी नहीं बल्कि बात का सच्चा होना जरूरी है।
सवाल ये नहीं रफ्तार किसकी कितनी है,
सवाल ये है के सलीक़े से कौन चलता है।
अगर कोई आपकी कीमत न समझे तो निराश मत होना,
क्योंकि कबाड़ के व्यापारी को हीरे की परख नहीं होती।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो क्योंकि,
वक़्त के साथ लोग खैरियत नही हैसियत पूछते है।
हारने का मज़ा तब ही आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो।
अगर आप किसी की खुशियां लिखने वाली पेंसिल नहीं हो सकते है,
तो एक अच्छा सा इरेज़र बनिए जो उनका दुःख मिटा दे।
जब तक तुम डरते रहोगे,
तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और लेता रहेगा।
ज़िंदगी में हमेशा उनसे दूर रहना,
जो आप में वो कमी बताएँ जो आप में है ही नहीं।
वैसा मजाक किसी के साथ मत कीजिये जैसा आप सह नही सकते।
कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं,
याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।
हर कोई कहता है गलती सफलता का पहला कदम है,
लेकिन हकीकत में गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है।
कब ठीक होता है हाल किसी के पूछने से,
बस तसल्ली हो जाती है कोई फिक्रमंद है अपना।
ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिलों की फितरत है खुद चलकर नहीं आती।
घटिया लोगों की सबसे बड़ी पहचान यह है कि,
उन्हें आप जितनी भी ज्यादा इज्जत दोगे वे आपको इतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे।
गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करना,
क्योंकि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल हो जाती है।
विश्वास है तो मौन को भी समझ लिया जाता है परंतु विश्वास के बिना,
हर एक शब्द गलत समझ लिया जाता है विश्वास रिश्ते की आत्मा है।
जो समस्या के बिना जीतता है वह बस विजय है,
लेकिन जो बहुत सी परेशानियों से होकर जीतता है वह इतिहास होता है।
यदि आप जिंदगी में बहुत आगे जाना चाहते है,
तो अतीत में हुई चीजों से सिर्फ सीख लीजिए ना की उन्हें सोचकर दुखी होइए।
जब आप किसी को क्षमा कर रहे होते है तब आप प्रेम कर रहे होते है,
और जब आप किसी से प्रेम करते है तो ईश्वर बिन मांगे आप पर अपनी कृपा बनाये रखते है।
झूठे अहम और जिद की गांठ को यदि खोल दिया जाए,
तो उलझे हुए सभी रिश्ते आसानी से सुलझ सकते हैं।
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं और इमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं।
आज से बेहतर कुछ भी नहीं क्योकिं,
कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।
जिंदगी को आसान नहीं बस खुद को,
मजबूत बनाना पड़ता है सही समय कभी नहीं आता है।
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको सुबह,
बिस्तर से उठने पर मजबूर करदे।
जिंदगी में तूफान का आना भी जरूरी होता है क्योंकि,
तभी पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ता है और कौन हाथ छोड़ देता है।
राह संघर्ष की जो चलता है वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती सूर्य बनकर वही निकलता है।
मदद करने के लिए केवल धन की जरूरत नहीं होती,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरूरत भी होती है।
एक इच्छा कुछ नहीं बदलती एक निर्णय कुछ बदलता है,
लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता है।
खुद की समझदारी ही मायने रखती है,
वरना अर्जुन और दुर्योधन के गुरु एक ही थे।
नया दिन है नई बात करेंगे कल हार कर सोये थे,
आज फिर एक नयी शुरुआत करेंगे।
सफ़लता का सीधा संबंध परिश्रम से है,
जो व्यक्ति परिश्रम से डरता है वह कभी सफ़लता नहीं पा सकता।
अच्छे विचारों का असर आज कल इसलिए नही होता,
क्योंकि,
लिखने वाले और पढने वाले दोनो ये समझते है कि ये दुसरों के लिए है।
दिल पर हरगिज़ ना लीजिये अगर कोई आपको बुरा कहे,
कायनात में ऐसा कोई है ही नही जिसे हर शख्स अच्छा कहे।
रिश्तो को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरूरी है जितना पौधों को वक्त पर पानी देना।
उम्मीद एक ऐसी ऊर्जा है जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा हिस्सा रोशन किया जा सकता है।
अगर जिंदगी को कामयाब बनाना तो याद रखें
पांव भले ही फिसल जाए पर जुबान को कभी मत फिसलने देना।
परिवार का हाथ पकड़ के चलिए,
लोगों के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
किसी का अहसान कितना ही छोटा हो,
उसे कभी मत भूलना और अपना अहसान कितना ही बड़ा हो उसे कभी मत जताना।
जिंदगी ऐसे जियो जो खुद को पसंद हो,
लोगों की पसंद तो हर पल बदलती है।
लोग हर मोड़ पर रुक रुक के संभलते क्यों है,
इतना डरते है तो फिर घर से निकलते क्यों हैं।
जीने की कुछ तो वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही यादें तो होनी चाहिए।
दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता है,
और यह सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
दोस्ती में न कोई एटीट्यूड न कोई ईगो होता है ।
यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है जो दोस्तों की जिंदगी में मिठास घोलती है।
सच्ची मित्रता उत्तम स्वास्थ्य के समान होती हैं,
उसका महत्व तभी जान पाते है जब हम उसे खो देते हैं।
धाराप्रवाह अंग्रेजी, ब्रांडेड कपड़े या एक समृद्ध जीवन शैली, जीवन के मापदंड नहीं है,
यह उन चेहरों की संख्या से मापा जाता है जो आपका नाम सुनते ही मुस्कुराते है।
स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है,
लेकिन औरों के दर्द भी महसूस करना इंसान होने का प्रमाण है।
मैंने जिंदगी से पूछा कि तू इतनी कठिन क्यों है ??
जिंदगी ने हँसकर कहा कि दुनियां आसान चीज़ों की कद्र नहीं करती।
मुश्किलें वो औजार है जिनसे ईश्वर
हमें बेहतर कामों के लिए तैयार करता हैं।
क्रोध से शुरू होने वाली हर बात,
लज्जा पर समाप्त होती है।
वह आदमी वास्तव में बुद्धिमान है,
जो क्रोध में भी गलत बात मुँह से नही निकालता है।
पैसा कमाने के लिये इतना वक्त खर्च ना करो की,
पैसे खर्च करने के लिये जिंदगी में वक्त ही ना मिले।
अपनापन छलके जिस की बातों में,
सिर्फ कुछ ही होते है लाखों में।
एक समझदार बुजुर्ग की मौत का मतलब होता है,
एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी जल कर राख होना।
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना ।।
क्योकिं, सुबह उनकी भी होती है जिनके दिन खराब हो।
एक कतरा ही सही मुझे ऐसी नियत दे शिव,
किसी को प्यासा जो देखु तो दरिया हो जाऊं।
ये एक नया दिन है इसे अपने बाकी के जीवन का पहला दिन होने दो।
मैं तो पत्थर हूँ मेरे माता पिता शिल्पकार है,
मेरी हर तारीफ के वो ही असली हक़दार हैं।
आज सुबह का सूरज बिल्कुल आप जैसा निकला है,
वही खूबसूरती,
वही नूर वही गुरुर, वही सुरूर, और वही आपकी तरह हमसे बहुत दूर।
यादाश्त का कमजोर होना कोई बुरी बात नहीं दोस्तों…
बहुत बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती हैं।
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योकिं जीना हर हाल में है तो मुस्कुरा के जीने में क्या नुकसान है।
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक़्त निकल जाता है।
दो अक्षर की मौत और तीन अक्षर के जीवन में।
ढाई अक्षर के दोस्त बाजी मार जाते है।
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है,
लेकिन जब साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है।
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो स्वयं अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।
दुनियां में एक ही चीज़ फ्री मिलती है वो है टेंशन,
जो इससे दूर रहता हैं वही सफल होता है।
कभी हार मत मानना आज मुश्किल होगा कल और
भी मुश्किल होगा पर कल के बाद आने वाला कल जरूर सुनहरा होगा।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती
मैं क्या लिखूं तेरी तारीफ़ में हे बजरंगबली,
पानी भी अगर तुझे देखले तो वह भी प्यासा जो जाए।
जिंदगी एक आईने की तरह है,
यह तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराओगे।
जो शुद्ध होता है वो शांत होता है और जो अशुद्ध होता है,
उसे शुद्धता साबित करने के लिए शोर मचाना पड़ता है।
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जब भी निकलती है तो सभी अंधकारों को मिटा देती है।
मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं ,
और जो दिल से दिया जा सकता है वो हाथों से नहीं।
एक अच्छा रिश्ता इस मस्त हवा की तरह होना चाहिए,
खामोश! मगर हमेशा आस-पास।
खुद कमाने लगे तो शौक खुद ही कम हो गए,
पापा कमाते थे तो जहाज भी लेने का मन करता था।
बहुत सरल लगता है मुझको कोई कठिन ये कार्य नहीं है,
तुम्हारे प्रति मेरे प्रेम में तुम्हारी उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।
हिसाब सिर्फ ऊपर वाले ने ही सही लगाया है,
सबको खाली हाथ भेजा और खाली हाथ ही बुलाया है।
पहचान बड़े लोगों से नहीं
बल्कि समय पर साथ खड़े होने वाले लोगों से होनी चाहिए।
जिंदगी जीने का फलसफा मौका निकालो
इंसान को पहचानो वक्त की नजाकत को जानो
फिर जिंदगी से जो चाहे वो पा लो ।।
असफलता का मतलब सिर्फ इतना होता है कि आप को आपेक्षित परिणाम न मिल सका,
मगर आप सफलता के काफी करीब पहुचने में सफल हो चुके है ।।
बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यही थी कि,
बड़े होते हैं ही जिंदगी बड़ी मजेदार हो जाएगी।
किस मिट्टी के बने थे वो लोग जो अपनो की चिट्ठियों का
महीनों इंतेज़ार किया करते थे,
आजकल तो कुछ दिन बात ना करो तो लोग रिश्ते बदल लेते है।
जीवन में दुनिया को नहीं अपने आप को बदलो,
क्योकिं आपके बदलते ही दुनिया अपने आप बदल जाएगी।
कोई सरहाना करें या निंदा लाभ तुम्हारा ही है क्योंकि,
प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा सुधरने का अवसर।
जीवन मे कुछ बनाना है तो विनम्र रहना सीखो,
क्योकि एक छोटे से बीज को भी पेड़ बनने के लिए जमीन के नीचे दबना पड़ता है।
वक़्त बीतने के बाद अक्सर अहसास होता है,
जो छूट गया वो लम्हा बेहतर था।
घर मे चाहे दस कमरें हो लेकिन सबसे ज्यादा रौनक
उस कमरें में होती है जिस कमरें में माँ होती है।
रास्ते कहां ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाए।
अगर सही दिशा और सही समय का ज्ञान नहीं है,
तो हमें उगता हुआ सूरज भी अस्त होता हुआ लगता है।
काबिलियत इतनी बढ़ाओ कि तुम्हे हराने के लिए,
कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े।
प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमें हमारी समझ के अनुरूप सबसे सही जीवन जीने पर मिलता है,
नतीजों की परवाह नहीं मुझे प्रयासों का अपना अलग मजा है।
भाग्य के दरवाजे पर सर पटकने से बेहतर हैं,
कर्मों का तूफान पैदा करें दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे।
मुश्किलों से कह दो उलझा नहीं करे हमसे,
हमें हर हालात में जीतने का हुनर आता है।
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे ही होते है ,
खुद जहाँ है वहीं पर रहते है मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते है।
अपने आप से पूछो आज आप जो भी करने जा रहे है,
क्या वो आपको अपने लक्ष्य के और नज़दीक ले जाने वाला है या नहीं।
गुस्से के वक़्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक़्त
थोड़ा झुक जाने से जिंदगी आसान हो जाती है।
ये दुनिया ना तो हमारा घर है और न ही आप का ठिकाना याद रहे,
दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती है, जिंदगी नहीं।